बालेसर मे 20 जून को फलौदीरोड़ फांटा सर्किल पर बने परमवीर चक्र विजेता वीर धोकलसिह सभागार में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन होगा।
पूर्व सैनिक अध्यक्ष उगम सिंह धीरपुरा ने बताया कि 20 जून को बालेसर मे वीर धोंकल सिंह सभागार फलौदीरोड़ फांटा सर्किल पर पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के कई बडे़ अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण हाथो हाथ करेगे।