लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत
Key line times
यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर, अपराध रोकने में मेरठ जॉन नम्बर वन- डीजीपी यूपी
Keylinetimes.com
बागपत पहुचे यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी की कानून व्यवस्था को बेहतर बताया और मेरठ जॉन को अपराध रोकने में नम्बर वन जॉन साबित कर गए । हालांकि डीजीपी ने ये भी माना कि पुलिस की कार्यशैली और आचरण में 40 प्रतिशत तक सुधार बताया जबकि ओर सुधार की गुंजाइशगी उन्होंने जताई ।महिला सुरक्षा को प्राथमिकता रखने की बात कही .
Key line times
साथ ही उन्होंने पुलिस की उपलब्धियां भी गिनवाई डीजीपी ने कहा कि उन्होंने डायल 100 के रेस्पॉन्स टाईम को 25 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर दिया जिसमे पुलिस 15 मिनट के अंदर फरियादी तक पहुच रही है वही कई जनपदों में पुलिस अब डायल 100 के जरिये मुकदमे दर्ज भी कर रही है. डीजीपी ने 2013 भर्ती प्रकिर्या को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि उस भर्ती को लेकर जो अभ्यर्थी हंगामा प्रदर्शन कर रहे है वो गलत है क्योंकि उस भर्ती प्रकिर्या में अब कोई पद नही बचा है और हाई कोर्ट के आदेशोंनुसार 2 हजार महिला रिक्रूट को पहले भी भर्ती कर लिया गया है साथ ही उन्होंने इस साल 52 हजार नए लोगो को भर्ती करने की बात कही है जीआरपी एसएचओ द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट मामले पर भी डीजीपी ने बयान दिया उन्होंने कहा की पत्रकार को इंसाफ दिलाया जाएगा..और हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ को ससपेंड करके कार्यवाही की और उस पर मुकदमा दर्ज कराया
फिलहाल मामले में जांच चल रही है और पुलिस एसएचओ की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है साथ ही डीजीपी ने मामले को शामली पुलिस को ट्रांसफर करने की बात भी कही दरअसल उत्तरप्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह आज बागपत के दौरे पर पहुँचे थे जहां उन्होंने नव निर्मित फायर स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया और उसके बाद फायर स्टेशन पर एक पौधा रोपण भी किया फायर स्टेशन के बाद डीजीपी बागपत पुलिस लाईन पहुचे जहां उन्होंने नव निर्मित सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया और वहां अधिकारियों के साथ क्राइम को लेकर समीक्षा बैठक की डीजीपी के दौरे के दौरान उनके साथ एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार,आईजी मेरठ रामकुमार, एसपी और डीएम बागपत भी मौजूद रहे बागपत दौरे पर आए डीजीपी ने प्रदेश में पुलिस की उपलब्धियों को गिनवाया डीजीपी ने कहा कुम्भ और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना पुलिस की बड़ी उपलब्धि रही हैं। उन्होंने कहा कक मुठभेड़ हमारी स्टेट पॉलिसी नही है मुठभेड़ में हमने नियमो का भी पालन किया है। 11 हज़ार अपराधियों को अभी तक जेल भेजा चुका है, 198 करोड़ की संपत्ति जब्त की है । इस दौरान डीजीपी एक अच्छी खबर नोएडा के लिए जरूर दे गए कि नोएडा में भी जल्द डायल 100 पर अब एफआईआर दर्ज हो सकेगी
R.k.jain
Editor in chief
Key line times
Keylinetimes.com
7011663763,9582055254
बागपत
लवी जैन
9012547168