स्
लग :— यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर, अपराध रोकने में मेरठ जॉन नम्बर वन- डीजीपी यूपी
फीड :—
एंकर :—- बागपत पहुचे यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी की कानून व्यवस्था को बेहतर बताया और मेरठ जॉन को अपराध रोकने में नम्बर वन जॉन साबित कर गए । हालांकि डीजीपी ने ये भी माना कि पुलिस की कार्यशैली और आचरण में 40 प्रतिशत तक सुधार बताया जबकि ओर सुधार की गुंजाइशगी उन्होंने जताई ।महिला सुरक्षा को प्राथमिकता रखने की बात कही ..साथी ही उन्होंने पुलिस की उपलब्धियां भी गिनवाई..डीजीपी ने कहा कि उन्होंने डायल 100 के रेस्पॉन्स टाईम को 25 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर दिया जिसमे पुलिस 15 मिनट के अंदर फरियादी तक पहुच रही है …वही कई जनपदों में पुलिस अब डायल 100 के जरिये मुकदमे दर्ज भी कर रही है. डीजीपी ने 2013 भर्ती प्रकिर्या को लेकर बड़ा बयान दिया..उन्होंने कहा कि उस भर्ती को लेकर जो अभ्यर्थी हंगामा प्रदर्शन कर रहे है वो गलत है..क्योंकि उस भर्ती प्रकिर्या में अब कोई पद नही बचा है ..और हाई कोर्ट के आदेशोंनुसार 2 हजार महिला रिक्रूट को पहले भी भर्ती कर लिया गया है..साथ ही उन्होंने इस साल 52 हजार नए लोगो को भर्ती करने की बात कही है…जीआरपी एसएचओ द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट मामले पर भी डीजीपी ने बयान दिया..उन्होंने कहा की पत्रकार को इंसाफ दिलाया जाएगा..और हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ को ससपेंड करके कार्यवाही की..और उस पर मुकदमा दर्ज कराया..फिलहाल मामले में जांच चल रही है और पुलिस एसएचओ की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है ..साथ ही डीजीपी ने मामले को शामली पुलिस को ट्रांसफर करने की बात भी कही… दरअसल उत्तरप्रदेश पुलिस के मुख्या ओपी सिंह आज बागपत के दौरे पर पहुँचे थे…जहां उन्होंने नव निर्मित फायर स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया…और उसके बाद फायर स्टेशन पर एक पौधा रोपण भी किया..फायर स्टेशन के बाद डीजीपी बागपत पुलिस लाईन पहुचे जहां उन्होंने नव निर्मित सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया और वहां अधिकारियों के साथ क्राइम को लेकर समीक्षा बैठक की..डीजीपी के दौरे के दौरान उनके साथ एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार,आईजी मेरठ रामकुमार, एसपी और डीएम बागपत भी मौजूद रहे…बागपत दौरे पर आए डीजीपी ने प्रदेश में पुलिस की उपलब्धियों को गिनवाया…डीजीपी ने कहा कुम्भ और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना पुलिस की बड़ी उपलब्धि रही हैं। उन्होंने कहा कक मुठभेड़ हमारी स्टेट पॉलिसी नही है मुठभेड़ में हमने नियमो का भी पालन किया है। 11 हज़ार अपराधियों को अभी तक जेल भेजा चुका है, 198 करोड़ की संपत्ति जब्त की है । इस दौरान डीजीपी एक अच्छी खबर नोएडा के लिए जरूर दे गए कि नोएडा में भी जल्द डायल 100 पर अब एफआईआर दर्ज हो सकेगी ।
बाईट :— ओपी सिंह, डीजीपी उत्तरप्रदेश
बागपत
लवी जैन
9012547168