सीईओ ने सेखाला पंचायत समिति का औचक निरीक्षण किया

अमर यादव बालेसर।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशदीप ने बुधवार को बालेसर उपखण्ड क्षेत्र की पंचायत समिति सेखाला का औचक निरीक्षण किया।
ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशदीप ने बुधवार को सेखाला पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठाडिया एवं भालू लक्ष्मणगढ़ का औचक निरीक्षण किया इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत भालू लक्ष्मणगढ़ के नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया वही समस्त नरेगा रिकॉर्ड की जांच की उसके पश्चात रामनगर नाडी खुदाई,निम्बा सागर नाडी खुदाई एवं नई नाडी खुदाई लक्ष्मणगढ़ का ओचक निरीक्षण किया तथा मेटो को नरेगा श्रमिकों को काम कर ग्रुपो में लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान सेखाला विकास अधिकारी मूमल गहलोत, सहायक अभियंता संजय गुप्ता, पंचायत प्रसार अधिकारी हुकम सिंह सहित अन्य कर्मचारी साथ मे रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.