लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line times
बैंकर्स योजना संबंधित फाइलों को रोके नहीं
मुख्य विकास अधिकारी
बैंकर्स बैंकिंग संबंधित योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं
बैंकर्स त्रण क्रेता को विस्तार से दे डॉक्यूमेंट्री जानकारी, सीडीओ
Keylinetimes.comबागपत 19 जून 2019 आज मुख्य विकास अधिकारी पीसी जयसवाल ने बैंक से संबंधित जुड़ी योजनाओं के संबंध में बैंकर्स व संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की और संबंधित अधिकारियों पर बैंकर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा बैंकर्स लोन से संबंधित फाइल को रोके नहीं फाइल करने ना करने का पत्राचार संबंधित अधिकारी को अवश्य करें लंबित मामले अच्छे नहीं लगते उन्होंने कहा जरूरत पर ही ऋण करतार एंड लेता है इसलिए बैंकर्स बैंक में चकर ना लगवाएं फाइलों को निस्तारित करें।
उन्होंने कहा अपनी भूमिका दृष्टिकोण को बदलें बैंक अधिकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए ऋण क्रेता को निराश ना करें। योजनाओं से जनता को जोड़ें और सीधा लाभ पहुंचाएं उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने कहा बैंक का ऋण क्रेता को विस्तार से डॉक्यूमेंट्री के बारे में जानकारी दें।
मुख्य विकास अधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना 2019- 20 पुस्तिका का विमोचन किया।
Key line times
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हुबलाल , जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका परियोजना निदेशक रजनी पुंडीर लीड बैंक मैनेजर प्रदीप बसंत थोरात भारतीय रिजर्व बैंक के एजीएम जगदीश नारायण आदि उपस्थित रहे।
Keylinestimes.com
सूचना विभाग बागपत
बागपत
लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत