जीवन की हकीकत को बयां करते कुछ विचार

कमल जैन,जयपुर से साभार प्राप्त

Key line times

यकीन मानिये भारत में हर “गंदे” काम के लिए वैधानिक पद उपलब्ध है।

Keylinetimes.com
एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई
“यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है, ईमान खरीदना हो तो अगले चौक पर “पुलिस स्टेशन” हैं ”
आप बन सकते हैं:-
न्यायाधीश:-तानाशाही चले और कोई आपका विरोध न करे तो आप भारत में न्यायाधीश बन जाइये ।
वकील:- एक से बढ़कर एक झूठ बोलें अदालत में, लेकिन कोई आपको सजा न दे, तो आप वकील बन जाइये ।
हिरोइन:- कोई महिला चाहती हो कि वो खूब देह व्यापार करे लेकिन कोई उनको वेश्या न बोले, तो बॉलीवुड में हिरोइन बन जाये !
राजनेता:- आप खूब लूट मार करें, लेकिन कोई आपको डाकू न बोले, तो आप भारत में राजनेता बन जाइये ।
धर्मगुरु:-आप दुनिया के हर सुख मांस,मदिरा,स्त्री इत्यादि का आनंद लें, लेकिन कोई आपको भोगी न कहे,तो किसी भी धर्म के धर्मगुरु बन जाओ ।
रिपोर्टर:- आप किसी को भी बदनाम कर दें, लेकिन आप पर कोई मुकदमा न हो, तो मीडिया में रिपोर्टर बन जाआइये ।
बात कडवी जरूर है लेकिन सच्ची एवं दमदार है।
मेरा भारत महान है।

“नि:स्वार्थ” “कर्म” करते रहो, जो भी होगा, “अच्छा” हीं होगा! थोड़ा “late” होगा, पर “latest” होगा ।
“बुरा” करने का विचार आए तो, कल” पर टालो “अच्छा” करने का विचार आए तो,”आज” ही कर डालो ।
Key line times

Keylinetimes.com

R.k.Jain
Editor in chief

7011663763,9582055254

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.