राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जोधपुर के वार्षिक चुनाव संपन्न।

दुर्जनराम धांधल जिला रिपोर्टर @ की लाइन टाइम्स।

जोधपुर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जिला जोधपुर के वार्षिक अधिवेशन राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर मे जिला चुनाव हुए जिसमे नेमाराम मेघवाल को जिलाध्यक्ष राजूराम सजाङा को जिलामंत्री निर्विरोध चयन किया गया जिसमें सभाध्यक्ष छोटाराम जाटोलिया उपसभाध्यक्ष श्री राणा राम जयपाल और पुखाराम को कोषाध्यक्ष पद पर चयन किया गया। इस दौरान जोधपुर जिले के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.