दुर्जनराम धांधल जिला रिपोर्टर @ की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ की श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेसर के पूर्व छात्र देवाराम पुत्र भोमाराम का नीट में सलेक्शन होने पर उनके द्वारा अपने पूर्व विद्यालय में आने पर उनका ग्रामीणों द्वारा और विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ व व्यवस्थापक जोग सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया गया। देवाराम नीट में ऑल इंडिया रैंक 2783 रही विद्यालय परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं सहित बधाई दी गई। इस अवसर कई ग्रामीण भी मौजूद रहे जिसमें गौरव सैनिक हाथी सिंह राठौड़ महेंद्र सिंह महिपाल दान चारण श्रवण सिंह राजपुरोहित जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।