प्रवीण शर्मा @ तेना शेरगढ़शेरगढ़ क्षेत्र के तेना गाँव मे दोपहर 1.30 बजे शेरगढ़ विधायक मीना कंवर व प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ग्रामीणो की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई करेंगे |
विधायक के निजी सचिव अक्षय शर्मा ने बताया की विधायक 21 जून को 10 बजे भुंगरा मे, 11 बजे गजेसिंहनगर मे, 12बजे नाहरसिंहनगर मे, 1॰30बजे तेना मे, 2॰30बजे खिरजा तिबना मे, 4बजे खिरजा आशा मे और 5बजे खिरजा खास मे सहित कई क्षेत्रो मे जनसुनवाई करेगी। और समस्याओं का निवारण करेंगे। विधायक द्वारा ग्रामीणो से अपील है की वे अपनी समस्याऐ लिखित मे लेकर आवे।
Samy ko barbad na kare