जे॰पी॰ मौर्या,ब्यूरो चीफ़,गाजियाबाद : कोतवाली सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बीएससी की एक छात्रा ने एक युवक पर उसके खिलाफ फेसबुक पर अश्लील पोस्ट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत दी है। एसएसपी से शिकायत करने के बाद बुधवार को सिहानी गेट थाने में आरोपित लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट समेत आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मेरठ रोड के पास स्थित एक कॉलोनी मे रहने वाली छात्रा का आरोप है कि उसकी कॉलोनी में ही रहने वाला लड़का उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। उन्होंने उसके खिलाफ कुछ महीने पहले मुकदमा दर्ज कराया था और वह 15 फरवरी को जेल भी गया था। दो महीने पहले जेल से आने के बाद वह उसे दोबारा परेशान करने लगा। पीड़िता ने उस पर पीछा करने व विरोध करने पर फेसबुक पर अश्लील पोस्ट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के आरोप लगाए हैं।