
जे॰पी॰ मौर्या,ब्यूरो चीफ़,गाजियाबाद : केसर संस्था द्वारा 23 जून को कविनगर स्थित मिलन बैंक्वेट हॉल में तीज एवं राखी मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में संस्था की संस्थापक बबीता गुटगुटिया व उर्मिला जैन ने बताया कि यह अपने आप में एक अनूठा मेला होगा। इसमें देश के विभिन्न भागों से महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे जिस पर तीज व राखी पर्व से संबंधित सामान उपलब्ध होंगे। मेले में ज्वैलरी, कपड़े, राखी, सजावटी सामान आदि उपलब्ध होंगे। जैनिथ डांस एकेडमी प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान एक डांस कम्पीटिशन व फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा। समाज हित के लिए कार्य कर रहे एनजीओ को फ्री स्टॉल दिए जा रहे हैं ताकि वह अपने उत्पाद बेच सकें। पर्यावरण विद विजयपाल बघेल द्वारा मेले में पौधे वितरित किए जाएंगे। मेला एक दिवसीय होगा जिसमें महिलाओं को एक छत के नीचे पर्व से सामान उपलब्ध होगा।