कैंटर मे पशु तस्करी, हिंदू संगठन का हंगामा

लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line times

केंटर में पशु तस्करी, हिन्दू संगठन का हंगामा

Keylinetimes.comएंकर :— सरकार की लाख कोशिशो के बाद भी पशु तस्करी पर लगाम नही लग पा रही है मामला बागपत जिले का है जहां दिल्ली – यमुनोत्री हाइवे पर हिन्दू संगठन के लोगो ने पशुओं से भरे एक केंटर को पकड़ा है जिसमे पशुओं को ठूंस ठूंसकर भरा हुआ था ओर सभी पशु जख्मी अवस्था मे मिले जिनमे से तीन पशु मरणासन्न हालत में है जिससे गुस्साए हिन्दू संगठनों के लोगो ने जमकर हंगामा किया फिलहाल मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने केंटर को कब्जे में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।दरअसल मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहां हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पशु तश्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद दर्जनों कार्यकर्ता दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर पहुंचे और सहारनपुर की तरफ से आ रहे एक केंटर को पकड़ लिया जिसकी बॉडी से खून भी टपक रहा था और कार्यकर्ताओं ने केंटर को चेक किया तो उसमें ठूंस ठूंसकर पशु भरे हुए थे ओर सभी पशु घायल थे जिनमे से तीन पशुओं की मरणासन्न हालत है और उसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओ ने हाइवे पर ही हंगामा किया जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने केंटर को चालक समेत कब्जे में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।बाईट :— नितिन जैन ( नगर अध्यक्ष , हिन्दू जागरण मंच , बडौत )बागपत
लवी जैन
9012547168आर.के.जैनएडिटर इन चीफKey line timesKeylinetimes.Com
7011663763,9582055254

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.