जनसुनवाई में सबसे ज्यादा पेयजल की शिकायतें हुई प्राप्त

Amar yadav & Nirmal jain

बालेसर दुर्गावता में जनसुनवाई के दौरान महिलाओं को बैठने को नहीं मिली जगह

बालेसर ।शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ इन दिनो अपने विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुन रही है जन सुनवाई के दौरान विधायक के सामने सबसे ज्यादा से पेयजल जल की समस्याओ को लेकर शिकायते आ रही है।

गुरुवार को शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ ने बालेसर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जलंधर नगर,बालेसर सत्ता,कुई इन्दा,बालेसर दुर्गावता,देवनगर रावलगढ हनवंत नगर ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की। विधायक ने आमजन की शिकायतों को सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान बालेसर दुर्गावता ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में अपार भीड़ को देखते हुए महिलाओं को बैठने के लिए जगह उपलब्ध नहीं हुई।

जनसुनवाई के दौरान विधायक ने कई विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए।

जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़,पूर्व प्रधान नेहा चौधरी,गीता मेघवाल,उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार मनोहर सिह, विकास अधिकारी सांगदेव चौपान कामठे,सहायक अभियंता जेतसिंह,मोहन सिंह,संजय गुप्ता, जबरसिह,पेपसिह इन्दा,प्रयाग सिंह,जगमालसिह,सरपंच निकिता पृथ्वी सिंह इंदा,रेंवत राम सांखला पूर्व सरपंच ,चेनाराम सांखला पूर्व सरपंच,वीरम शर्मा,जितेंद्र पालीवाल,गोविन्द यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.