विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने घंटियाली में मनाया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता

घंटियाली। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर घंटियाली के राजकीय विद्यालय प्रांगण में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश टाक के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम सुबह प्रार्थना के साथ योग की शुरुआत की गई जिसमें प्रोटोकॉल के अनुसार शिथिलीकरण अभ्यास के साथ ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन आदि आसन्नो के साथ कपालभाति, शिथिली प्राणायाम करवाये गए । अंत मे शांति पाठ के साथ योग सत्र का इस संकल्प के साथ समापन किया गया कि सभी को अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करना जरूरी है । इस मौके पर वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक-दिनेश टाक, व्याख्यता-मोहनराम नेहरा, अध्यापक- जसवंत कुमार, अध्यापक-करनाराम कुकणा, भंवरलाल बिरठ, परशुराम सेना मंडल प्रभारी डुंगर पंचारिया आदि ग्रामीण मौजूद थे ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.