रिपोर्ट : हिमांशु आर्या, गाजियाबाद : गर्म हवा और लू के थपेड़ों तथा झुलसाती गर्मी को देखते हुए व्रहस्पतिवार को दोपहर में गरम हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए गाजियाबाद पुलिस के सिपाहियों ने सीओ आतिश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर तृतिए के सहयोग से लोगों को मीठा जल वितरित किया। पुलिसकर्मी सुबह से ही सिहानी गेट थाने के बाहर सड़क पर राहगीरो को ठंडा तथा मीठा पानी वितरित कर रहे थे।

जब पुलिसकर्मियों ने वंहा से गुजर रहे लोगों को रोका तो उन्होंने समझा पुलिस कोई चेकिंग कर रही है। वंहा से गुजर रहे एक राहगीर ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोका तो समझा की कोई मामला हो गया है, लेकिन इतने मे एक पुलिसकर्मी ने उन्हें ठंडा शरबत पेश किया वे अचरज में पड़ गए। राहगीरों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की।

लोगों को गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे शरबत का वितरण किया। जिसे पीकर लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली। इस सराहनीय कार्य मे एसआई पुष्पेंद्र सिंह,करन शर्मा, सरवन शर्मा’,सचिन चौधरी,हरीश चन्द्र, और राहुल चौधरी सहित कई पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा
