पंचायत सोमेसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमेसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ अध्यापक कौलाशदान चारण ने बताया कि शिक्षा विभाग व राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में आज मुख्य अतिथि सुरज जैन समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि पिन्टू सिह राजपुरोहित व देवीलाल अध्यक्षता में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों, अभिभावकों व छात्रों ने भाग लेकर योग के महत्व को जानकर व योगाभ्यास किया। ओर श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेसर जोधपुर में योग दिवस पर मानव श्रंखला बनाई गई और सुरज जैन ने बताया की प्रतिदिन योगा करने से शरीर मे कभी कमजोरी नही आती है । जैन ने बताया कि मानव जीवन में स्वस्थ रहने के लिए नित्य योग कर निरोगी रह सकते हैं। इस मौके पर बाबूलाल जी मेधवाल मुखिया, युवराज वरिष्ठ अध्यापक देवीलाल , मनोज जैन माहावीर जैन , ललित जैन सहित ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।