बालेसर। उपखण्ड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बालेसर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ की अध्यक्षता मे संपन हुआ। उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ ने अंंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर कहा की योगा करने से शरीर स्वस्थ रहता है। आंतरराष्ट्रीय योगा दिवस क्षैत्र की समस्त सरकारी स्कूलो मे मनाया गया।
इस मौके पर बालेसर तहसीलदार मनोहर सिंह,थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़,धनाराम,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमृतलाल, विद्युत विभाग सहायक अभियंता मोहन सिंह,बालेसर योगा नोडल अधिकारी मुकेश,जलदाय विभाग सहायक अभियंता जेतसिंह,डॉ धीरज गोयल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, प्रधानाचार्य चेतन,बालेसर तहसील,पंचायत समिति,पुलिस थाना,एंव जलदाय विभाग के कर्मचारीयो ने एक साथ योगा किया।