ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां (की लाईन टाईम्स आगोलाई संवाददाता)
जोधपुर- कडी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है इस बात को सिद्ध किया है नारवा के जसवीरसिह राजपुरोहित ने जिसने सतत प्रयास लगन से भारतीय नो सेना मे चयन हुआ है जसवीर सिंह राजपुरोहित मूलत खीवसर के पास नारवा के हनुमान नगर के प्रेमसिह का सुपुत्र है चयन के समाचार मिलते ही राजपुरोहित समाज ,गाव व क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ गई है ।