शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने आज क्षेत्र के तेना गाव में जनसुनवाई कर लोगो की समस्या सुनी और जल्द से जल्द समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया
कांग्रेस कमेटी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने कहा कि शेरगढ़ देश को सबसे ज्यादा सैनिक देने वाली विधानसभा क्षेत्र है यहां पर एक सैनिक स्कूल खोलने की सरकार से मांग रखी| इस दौरान विधायक ने तेना में
किसान सेवा केंद्र का लोकार्पण किया और ग्रामीणों द्वारा लाई गई शिकायतो को लिया| अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसित पत्र दिए गए|
इस दौरान शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, तेना सरपंच कंवरु कंवर,बालेसर के पूर्व प्रधान नेहा चौधरी, शेरगढ़ के पूर्व प्रधान धनवंती देवी, कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य जबर सिंह, शेरगढ के प्रधान तगाराम भील, तहसीलदार देशल राम परिहार,विकास अधिकारी भुनेसनवर सिंह चौहान,पसस जबर सिंह, उपसरपंच हेमराज सोनी,शिक्षक संघ के अध्यक्ष भगवान सिंह राठौड़, तेना गावँ के पूर्व सरपंच बाघ सिंह ,पूर्वाध्यपक संग सिंह ,सवाई सिंह,नग सिंह,मालम सिंह ,कंवराज सिंह, ज्ञान सिंह,खेत सिंह,लुम्बाराम समस्त वार्ड के वार्डपंच एवम अधिकारी सहित गांव के कई ग्रामीण उपस्थित रहे |