अंकित कुमार सिंह
जिला संवाददाता
उन्नाव उत्तर प्रदेश
Key line times
स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहा है उन्नाव जिला अस्पताल
उन्नाव के जिला अस्पताल परिसर का बुरा हाल है।
लोगों को नया जीवन देने वाले चिकित्सक और चिकित्सकीय स्टॉफ यहां बीमार बना देने वाले माहौल में रह रहे हैं। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, खुले सीवर, खस्ताहाल टूटी सड़कें इस सरकारी परिसर में दिख जाती हैं। हालत यह कि यहां रहे स्वास्थ्यकर्मी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, तथा सरकारी आवास में रहने के बजाय किराये में रहना पसंद कर रहे है।
Keylinetimes.com
समस्याएं
1- खुले हैं सीवर मैनहोल के ढक्कन
अस्पताल परिसर में सीवर मैनहोल के ढक्कन खुले हैं। अस्पताल में सीवर गड्ढों को यूं ही खुला छोड़ दिया गया है, जिसमें लोगों के गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की संभावना है।
2- जर्जर हो रहे क्वार्टर
आवासीय परिसर में बने क्वार्टरों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। इस कारण ये जर्जर हो रहे हैं। क्वार्टरों की छत पर लगी पानी की टंकियों से पानी रिस रहा है, जो क्वार्टरों को खोखला बना रहा है। जगह-जगह से सीमेंट गिर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मरम्मत के लिए धन जारी हुआ, लेकिन क्वार्टरों को बाहर से चूना कर काम की इतिश्री कर ली गई है। मा0 प्रधानमंत्री जी की सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहा है उन्नाव जिला अस्पताल।
सफाई का तो काफी बुरा हाल है। आवासीय परिसर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, लेकिन उसे उठाने कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता है। बाहर का मलबा लाकर यहां की सड़क व फुटपाथों पर गिरा दिया जाता है। रोजाना सफाई न होने और कूड़ा न उठने से परिसर में मच्छर काफी तादाद में हो गए हैं।
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ
Key line times
Www.keylinetimes.Com
Youtube channel
Keyline times
7011663763,9582055254