आगजनी पीड़ित परिवार हेतु युवा मण्डल भोजासर वाट्सएप समूह के सदस्यों की ओर से चालिस हजार रुपए का सौंपा चैक

रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता

घंटियाली।एक गरीब परिवार भोजासर गांव में चार दिन पहले सहीराम सारण की रहवासी ढाणी में एक छोटी बछड़ी व घर जलकर राख हो गया तथा घेरलू सामान घी,अनाज,जेवर,जलकर राख हो गए।भोजासर ग्राम की एक निम्न वर्गिय परिवार सहीराम सारण जिनकी सहायता हेतु युवा मण्डल भोजासर नाम से वाटसऍप ग्रुप द्वारा 40हजार रूपये का चैक देकर आर्थिक सहायता दी युवा मण्डल भोजासर के समुह प्रशासक भगु फौजी ने बताया कि इस समय युवा मण्डल की ओर से सोमराज फौजी, सुनील डुंगराणी ,सुरज भोमाणी, मालाराम कालीराणा, महेश,सदासुख बाघाणी, धर्माराम,राकेश,आदि भामाशाहों ने मिलकर चैक सुपुर्द किया।इस समय पिड़ित परिवार की ओर से बाबुराम भोमाणी,भजनराम,दयचन्दराम , संतोष, रामनिवास,भागिरथ, कैलाश भोमाणी ,श्याम शेराणी आदि लोग उपस्थित थे

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.