तेरापंथ युवक परिषद इंदौर ने मनाया योग दिवस

सुरेंद्र मुनोत, राज्य विशेष संवाददाता, पश्चिम बंगाल

Key line times

www.keylinetimes.com

तेरापंथ युवक परिषद इंदौर ने मनाया योग दिवस

योग दिवस
इंदौर 21 जून
Key line times

www.keylinetimes.com

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक,परिषद के निर्देशन मे एवं प्रेक्षा फाउंडेशन जैन विश्व भारती,लाड़नूं के संयुक्त तत्वावधान मे स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित योग दिवस के अवसर पर प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री राजेंद्रजी मोदी ने पद्मासन,वज्रासन,बद्ध पद्मासन,गोमुखासन,योगमुद्रा ताडासन,अष्टासन,जानुशिरासन,पश्चिमोतत्तासन एवं यौगिक क्रियाओं के प्रयोग करवाते हुए कहा कि,जब भी हमारी योग करने की मानसिकता हो तो हम भावक्रिया एवं एकाग्रचितता के साथ योग करें,तो फलिल सही दिशा मे होगा। हम ध्यान के साथ हम मंत्र का भी समावेश कर सकते है। स्वस्थ्य रहने के लिए आपने छोटे छोटे नुस्खों से सबको अवगत करवाते हुए उपस्थित योग साधकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री श्री प्रकाशजी बैद के मंगलाचरण से योग दिवस का शुभारंभ हुआ। तेरापंथ युवक परिषद, के अध्यक्ष श्री वरूणजी कोटडिया ने आज के कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत करते हुए स्वागत व्यक्तव्य दिया। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के संगठन मंत्री श्री संतोषजी मोदी ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी एवं आचार्य श्री महाप्रज्ञजी की मानव जाति के कल्याण के लिए प्रेक्षा ध्यान की अनुपम देन है,आज के दिन हम सभी संकल्प ले कि हम प्रतिदिन कुछ समय प्रेक्षा ध्यान के प्रयोग करेंगे,यही आचार्य श्री तुलसी एवं आचार्य श्री महाप्रज्ञजी के प्रति हमारी सच्ची भावांजली होगी। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री प्रकाशजी कांठेड़ एवं श्री संतोषजी मोदी ने श्री राजेंद्रजी मोदी का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। आभार श्री प्रकाशजी बैद द्वारा व्यक्त किया गया। आज के कार्यक्रम के संयोजक श्री जे.पी.जी रामपुरिया एवं श्री प्रतिकजी सामोता का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रकाशजी बैद मंत्री ते.यु.प.

सुरेंद्र मुनोत, राज्य विशेष संवाददाता, पश्चिम बंगाल

Key line times

www.keylinetimes.com

Youtube, keyline times

R.k.jain

Editor in chief

7

011663763,9582055254

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.