डी.आर.धांधल जिला रिपोर्टर @ की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। राजस्थान सरकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जोधपुर के चुनाव होटल ओम प्लाजा में संपन्न हुए। जिसमें ग्राम सहकारी समिति सोलंकियातला व्यवस्थापक भोमसिंह राठौड़ को उपाध्यक्ष चुने जाने पर ग्रामीणों ने मुंह मीठा करा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जीएसएसएस अध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, खेतसिंह राठौर, मानसिंह राठौड़, पारसमल खत्री, दीपाराम चौधरी, शिवाराम चौधरी, अमाराम मेघवाल,भोमाराम मेघवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।