सुरेंद्र मुनोत, राज्य विशेष संवाददाता, पश्चिम बंगाल
Key line times
अंतराष्ट्रीय योग दिवस
www.keylinetimes.com
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद टॉलीगंज द्वारा 21 जून 2019 को प्रातः 6:30 बजे से TYP Tollygunge House में किया गया। टॉलीगंज श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एवं श्री जैन श्वेताम्बर महिला मंडल टॉलीगंज ने तेरापंथ युवक परिषद टॉलीगंज के साथ संयुक्त रूप में इस कार्यक्रम को आयोजित किया। प्रेक्षा प्रशिक्षिका श्रीमती शशि गांधी एवं रेखा कोठारी ने सभी को योगिक क्रिया की जानकारी दी। सभी ने साथ मिलकर अलग अलग आसन एवं ध्यान किया। सभा अध्यक्ष श्री मानक डागा, मंत्री सुशील कोठारी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंघी, मंत्री स्नेहलता पुगलिया एवं युवक परिषद अध्यक्ष श्री सुमित कोठारी, मंत्री अरिहंत घोड़ावत अपनी टीम के साथ अच्छी संख्या में उपस्थित थे। परिषद के उपाध्यक्ष दीपक बोथरा, सहमंत्री-1 हर्ष डागा, सहमंत्री-2 आनंद हीरावत, कोषाध्यक्ष अनुज बागरेचा, संगठन मंत्री संदीप जैन, विनय सेठिया, शशांक सुराणा एवं अन्य साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कुल 50 लोगो ने अपनी संभागिता दर्ज करवाई।
सुरेंद्र मुनोत, राज्य विशेष संवाददाता, पश्चिम बंगाल
Key line times
www.keylinetimes.com
Youtube.. keyline times
R.k.jain
Editor in chief
7011663763,9582055254