उज्जवल कुमार दूबे, विशेष संवाददाता आल इंडिया,सुल्तानपुर
Key line times
गैर हाजिर चल रहे आरोपियों के खिलाफ घर कुर्की का आदेश
अखण्डनगर थाना क्षेत्र के बेहरा भारी गांव का मामला
www.keylinetimes.com
सुलतानपुर, मारपीट एवं छिनैती के मामले में एसीजेएम द्वितीय की अदालत ने गैर हाजिर चल रहे आरोपियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। न्यायाधीश पीके जयंत ने आरोपियों पर कुर्की की कार्यवाही जारी किये जाने का आदेश देते हुए आगामी 30 जुलाई की तिथि नियत की है।
मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र के बेहरा भारी गांव से जुड़ा है। जहां की रहने वाली तपेश्वरी दूबे का उसके पड़ोस के रहने वाले रामआसरे दूबे के पुत्र रमेश दूबे व सुभाष दूबे कैलाश दुबे पुत्र छठीराज विकाश पुत्र तेजबहादुर दूबे व अन्य से जमीनी कब्जे को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर आरोपीगण रमेश दूबे,उसके भाई विकास,रिंकी,पिंकी समेत अन्य ने तपेश्वरी दूबे को मारापीटा था एवं कुछ सामानों को छीन लिया था। इस मामले में काफी दिनों से गैरहाजिर चल रहे आरोपियों के खिलाफ अदालत ने पिछली पेशी पर गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। कोर्ट के आदेश के क्रम में वारंट थाने पर गया भी,लेकिन नियत तिथि पर न तो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और न ही भेजे गये वारंट के तामिल के संबंध में रिपोर्ट ही प्रेषित की गयी। थानाध्यक्ष की इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए एसीजेएम द्वितीय पीके जयंत की अदालत ने थानाध्यक्ष को तलब भी किया था। इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए न्यायाधीश ने गैर हाजिर चल रहे आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के अलावा कुर्की का आदेश जारी किया है।
आर.के.जैन,मुख्य संपादक
सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अंर्तगत आर.एन.आई.से रजिस्ट्रड राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र