प्रवीण सिंह लोड़ता /की लाइन टाइम्स न्यूज रिपोर्टर चामू
अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए
जनता जल यूनियन की तरफ से संभाग अध्यक्ष सहीराम बिश्नोई ने बताया कि जनता जल योजना मे लगे सैकङो पम्प चालको ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर जोधपुर व मुख्यकार्यकारी अधिकारी जोधपुर के मार्फत भेजा ज्ञापन भेजा।
बिश्नोई ने बताया कि जनता जल योजना मे लगे पम्प चालक कई वर्षो से विभिन्न ग्राम पंचायत के अधीन पुर्ण निष्ठा , ईमानदारी व लग्न से पम्प चालक के पद पर पूरा महीना सेवा दे रहे है।
अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सोपते जनता जल योजना मे लगे पंप चालक
जनता जल योजना 1994 चल रही है जो पहले जलदाय विभाग के पास थी अब पचायती राज के पास है ।
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से समान वेतन समान कार्य हेतु आदेश जारी है, 1948 मे वर्णित नन्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत 550 रुपये प्रतिदिन का प्रावधान है तत्पचात स्थायी व अस्थाई कर्मचारी के समान काम होने के बावजूद भी वेतन में अंतर को प्रताड़ना की श्रेणी मे माना है
जनता जल योजना मे पम्प चालको की मुख्य मागे –
1.समान काम समान वेतन लागु हो
2.पिछले कई सालो से लगे पम्प चालको स्थाई सेवा में लिया जाए
3.पचायती राज व कोर्ट के आदेश की पूर्ण पालना हो
4. 2004 के एरियल राशि का भुगतान हो ।
5.भर्ती के लिए पुर्व में भरे आवेदन फार्म का आज तक कुछ नही हुआ ,तत्काल कार्यवाही पूर्ण हो।
6.नलकुप पर रखरखाव के लिऐ खर्च राशी पचायत खुद वहन करे ।
7.2012 के एरियल भुगतान आज तक पूर्ण ग्राम पंचायतो मे नही हुआ,समय पर भुगतान प्रक्रिया पूर्ण हो।
8.पम्प चालको को न्यायालय के आदेशानुसार वेतन का भुगतान हो।
ये थे मौजूद
इस दौरान उपाध्यक्ष किशना राम चौधरी, कोषाध्यक्ष महिपाल ढाका ,कोजूसिंह सेखाला अमराराम मेघवाल,उपाध्यक्ष देव सिंह, आईदान प्रजापत, बावड़ी अध्यक्ष साहबराम,उपाध्यक्ष रामनारायण तापू,फलोदी से अयूब खान, शेरगढ़ सुमेर सिंह, नखत सिंह,बाप मनफूल जी,भोपालगढ़ भींया राम विश्नोई ,पीपाड़ हनुमान सिंह जी कुङ, ओसियां बुद्धा राम रामजी,पप्पुराम जी,राजू राम बांगड़वा अन्य सदस्य चैनसिंह,मगसिंह इन्दा, परबतसिंह भाटी,देवाराम सुथार,कोजाराम धनराज अमराराम नाई, सवाई सिंह आसरलाई,सुमेर सिंह ,कुशाल सिंह नाथडाऊ मनोहर सिंह भालू, चम्पा,फुलवन्ति,पूनी व समस्त JJY के सेकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
मेरे पिताजी 20 सालों से लगातार जनता जल योजना में कार्यरत है और अब पंचायत को बोल रहे हैं उसकी जगह उसके बेटे को लगाने की मांग की लेकिन वह नहीं मान रहे हैं इसकी कोई जांच……….