सतीश जैन,राज्य विशेष संवाददाता, तमिलनाडुKey line timesमदुरई कामराज साले स्थित मदर टेरेसा मैट्रिक स्कूल के तत्वधान मे 20 जून को योगा दिवस मनाया गया इस अवसर पर अन्नई तेरेसा स्कूल और मदर टेरेसा स्कूल के ८०० छात्र और छात्राओं ने भाग लिया योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को प्रिंसिपल फातिमा ने सबोधित किया ओर वी आईपी आरमुगम स्कूल के संचालक जी पांनडी योगा कोच बाबू मौजूद रहे जिन्होंने योगा के दौरान छात्रों को भारतीय नक्शे की श्रखलां का आयोजन किया और योग के फायदे के बारे मे जानकारी दी इसके बाद हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली को तपाकोलम इंस्पेक्टर नंदकुमार सर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रैली कमरजार सलाई से तपाकोलम होते हुए बालरेंगापुरम पहुंची रैली के दौरान छात्रों ने हेलमेट पहने जान बचाओ के नारे दिए और लोगों दुघटना की शथिती मे हेलमेट से होने वाले फायदे संदेश दिया रैली के अंत तक पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा धूप और ट्रैफिक के बावजूद रैली को गंतव्य तक पहुंचने में दिशा निर्देश दिया और और प्रशासन साथ मे पुलिसकर्मियों ने रैली के समापन तक साथ रहे।सतीश जैन,राज्य विशेष रिपोर्टर तमिलनाडुKey line timesR.k.JainEditor in chief
