राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरपुरा में प्रधानाचार्य पीओ पद पर सोनिया जोया ने शनिवार को कार्यग्रहण किया। शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सज्जन सिंह गोगादेव ने बताया कि व्याख्यता पद्दोन्नति से श्रीमती सोनिया जोया ने पीओ पद पर कार्यग्रहण किया। इससे पूर्व भंवर सिंह राठौड़ कार्यवाहक पीओ पद पर कार्यरत थे। कार्यग्रहण पर धीरपुरा परिक्षेत्र के शिक्षको ने श्रीमती जोया का मुंह मीठा कर स्वागत किया । इस अवसर पर भंवर सिंह राठौड़, लिच्छा राम , मालम सिंह , रूपा राम, करन सिंह, ओमप्रकाश सांखला, राम सिंह आदि मौजूद थे।
Share this news:
One thought on “जोया ने धीरपुरा पीओ पद पर किया कार्यग्रहण”
B A