पंचारिया परशुराम सेना के जोधपुर जिला संगठन उपाध्यक्ष नियुक्त

रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता घंटियाली

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ का विस्तार करते हुए रविवार को सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश राणेजा व राष्ट्रीय महासचिव राहुल पारीक व संगठन के सदस्यों की सहमति से परशुराम सेना का विस्तार करते हुए भरत पंचारिया रामासनी को जोधपुर जिला संगठन उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है । राणेजा ने कहा कि ये पद आपको समाज हित को देखते हुए दिया है । इस मौके पर परशुराम सेना मंडल प्रभारी घंटियाली डुंगर पंचारिया व बिलाड़ा संगठन प्रभारी दीपक पाटोदिया आदि ने पंचारिया को बधाई दी ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.