सतीश जैन, राज्य विशेष रिपोर्टर, तमिलनाडु
मदुरई श्री सुमतिनाथ जैन नया मंदिर ट्रस्ट और ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के संयुक्त तत्वधान में 23 जून रविवार को जैन अल्पसंख्यक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के साथ की गई।
Key line times
www.keylinetimes.com
ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप दादा भडांरी ने कार्यक्रम में उपस्थित जैन समाज के लोगों को संबोधित किया और अल्पसंख्यक दर्जा से होने वाले फायदे के बारे में बताया गयाऔर सरकारी योजना के बारे में बताया गया जैसे कि बच्चों के लिए स्कॉलरशिप योजना युवाओं के लिए व्यापार हेतु लोन योजना और जैन संस्था हेतु अलग अलग योजनाएं उपलब्ध है जैन महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना इस संघ का मुख्य उद्देश्य है तीर्थों की सुरक्षा जैन मंदिरों की सुरक्षा प्राचीन जैन ग्रंथ संपदा और सुरक्षा संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है कि हमारे जैन धार्मिक परंपरा का निर्वाह हमारी रीती रिवाज के अनुसार हो और संदीप दादा भंडारी का मुख्य उद्देश्य है जैन धर्म के चारों संप्रदाय का एकजुट होना और संगठित होकर एक मंच पर आना जैन धर्म और समाज को आगे बढ़ाना ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन देशभर में सरकार से मान्यता प्राप्त है जैन समाज हितों की रक्षा करना और जैन समाज में जागरूकता फैलाना इनका मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रम के दौरान बाहर से पधारे अतिथि गण महासंघ के उपाध्यक्ष कमल जी खाबिया कोषाध्यक्ष सुभाष जी चोरडीया सपतं जी बागमार और श्री सुमतिनाथ जैन नया ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मूलचंद जी श्री श्री माल सहमंत्री नेमीचंद जी बाफना पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ
Key line times