लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत, उत्तर प्रदेशKey line timesगुमनाम चिट्टी से हड़कम्प, मौलाना के आतंकी संगठन से सम्बंधो का शक
www.keylinetimes.com
Key line timesबागपत जिले की एक मस्जिद के मौलाना पर आतंकी संगठन से संबंध रखने की आशंका जताकर अज्ञात व्यक्ति ने डीएम और एसपी को पत्र भेजा है। उसने मौलाना के किसी आतंकी संगठन से भी मिले होने की आशंका जताई है। मौलाना की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। एएसपी ने खुफिया विभाग को जांच करने के निर्देश दिए है। वही गुमनाम लिखी इस चिट्ठी से बागपत जिले में हड़कम्प मचा हुआ है।आपको बता दे कि बागपत में डीएम और एसपी के नाम एक गुमनाम पत्र आया है जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है । गुमनाम पत्र में अज्ञात व्यक्ति ने शक जताया है कि मौलाना की कुछ हरकतें संदिग्ध लगती है। उसके पास कुछ असामाजिक लोगों एवं संभवत: कुछ मदरसों केे लड़कों का आना जाना लगा रहता है। बिना आमदनी के कॉलोनियों में करोड़ों रुपये के प्लाट खरीद रखे हैं। अपना कई मंजिला मकान भी बना रहा है। जिससे प्रतीत होता है कि उसका किसी आतंकी संगठन से संबंध है और किसी घटना को अंजाम दे सकता है। पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि मौलाना की खुफिया एजेंसी से जांच कराई जाए। पत्र में आखिर में आपका शुभ चिंतक लिखा हुआ है। इस संबंध में एएसपी रण विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को पत्र मिल गया है। खुफिया विभाग को जांच सौंप दी है। मस्जिद के मौलाना की संपत्ति से लेकर हर गतिविधि की जांच कराई जाएगी।
Youtube.. keyline times
बागपतलवी जैन,जिला संवाददाता9012547168आर.के.जैन,एडिटर इन चीफKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube..keyline times
70116637639582055254