आर.के.जैन,मुख्य संपादक
Key line times
www.keylinetimes.com
गुलाब वाटिका टंकी पर गुंडागर्दी चरम पर खौफ के कारण कर्मचारी रहते हैं नदारद
लोनी वार्ड नं 37 गुलाब वाटिका लोनी की पानी की टंकी पर बदमाशगिरी अपने चरम पर है नगर पालिका की लापरवाही को देखते हुए यह गुंडा गिरी नगर पालिका विभाग का सहयोग देना बताया जा रहा है इस टंकी से यह खबर मिल रही है जितने भी चौकीदार इस टंकी पर ड्यूटी करने आते हैं यह नशेड़ी लोग उसी की पिटाई कर देते हैं जिस कारण कोई भी चौकीदार दिन हो रात ड्यूटी करने वहां नहीं जाता है जबकि नगर पालिका अपने रिकॉर्ड में 9 कर्मचारी 12 महीने दिखाती रहती है इसके साथ साथ यह भी प्रकाश में आया है कि नगर पालिका द्वारा इन लोगों को ही टंकी के देखभाल हेतू ठेका दिया हुआ है ताकि नौ कर्मचारियों को सैलरी न देनी पड़े इस संरक्षण के आधार पर इन नशेड़ी लोगों के द्वारा दारु पीने के लिए एक झोपड़ी डालकर अतिक्रमण किया हुआ है इन लोगों पर आए दिन गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहते हैं कल देर रात 11:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति को इन लोगों के द्वारा बंधक बनाया हुआ था दारू के नशे में होते हुए टल्ली द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर ₹9500 जेब से निकालने का आरोप लगाया जा रहा था हमेशा चर्चा में रहने वाले व्यक्ति टल्ली के दारू के नशे में होते हुए इस मवाली के आरोप कितने सत्य हो सकते हैं आप समझ सकते हैं सूचना पाकर मौके पर पुलिस द्वारा उन लोगों के चंगुल से अज्ञात व्यक्ति को छुड़ाकर क्षेत्रीय पुलिस अपने साथ लेकर गई है देखना होगा ऐसे लोगों पर क्या कानूनी कार्यवाही होती है, ये प्रकरण भी पानी की इसी टंकी के परिसर में हुआ।
गुलाब वाटिका टंकी पर कर्मचारी ड्यूटी क्यों नहीं करते हैं ये सोचने और जांच का विषय है।
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ
Key line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times