रामदयाल भाटी रिपोर्टर
राजस्थान बाडमेर में बरसात व तूफान से पांडाल गिरा,14 की मौत,40 से ज्यादा घायल,
जिले के जसोल गांव में एक धार्मिक आयोजन में यह दुर्घटना हुई है. घायलों को पास के नाहटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है पीएम ने कहा बाड़मेर में पांडाल गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है.शोक संतप्त परिवारों से मेरी संवेदना हैं और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ” राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने भी दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया, और ट्वीट करते हुए कहा जसोल बाड़मेर में रामकथा के दौरान हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगो की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.ईश्वर से दिवंगत आत्माओ को शांति प्रदान करने व शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना है,घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ”
बाड़मेर में रविवार को आंधी तूफान ने कहर बरपा दिया आंधी तूफान के कारण जिले के जसोल गांव में चल रही रामकथा का लोहे का पांडाल गिर गया.पांडाल गिरने के बाद उसमें करंट फैल गया. हादसे में पांडाल के नीचे दबने और करंट लगने से 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. चार दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी फैल गई. पुलिस प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है.पांडाल में मौजूद थे करीब एक हजार श्रद्धालु जानकारी के अनुसार हादसा बाड़मेर जिले के जसोल गांव में हुआ.गांव के स्कूल परिसर में रामकथा का आयोजन किया जा रहा था.
आयोजन के लिए वहां करीब 200 फीट का लोहे का पांडाल लगाया गया था. पांडाल में करीब एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद बताए जा रहे हैं.इसी दौरान दोपहर बाद मौसम ने पलटी खाई, करीब पौने चार बजे अचानक तेज आंधी-तूफान आया,जिससे पांडाल गिर गया और श्रद्धालु उसमें दब गए. आंधी तूफान के साथ ही बारिश शुरू हो गई. पांडाल में बिजली उपकरण लगे होने के कारण उसमें करंट फैल गया.
बालोतरा प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में घायलों को बालोतरा के विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है.सूचना पर पुलिस-प्रशासन का अमला वहां पहुंचा और राहत कार्य शुरू कराया गया वही प्रशासन के आला अधिकारियों को मौके पर पहुँचे।