प्रवीण शर्मा @ तेना
शेरगढ़ ।शुरवीरों की पावन धरा शेरगढ़ क्षेत्र के नाहरसिंह नगर (तेना) के 41 वर्षीय हवलदार सैनिक पदमसिंह पुत्र खीमसिंह राजपूत की जैसलमेर में सैन्य गतिविधि के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए सूत्रों के अनुसार रविवार को सवेरे 9 :30 बजे सेने गतिविधि प्रशिक्षण के बाद सेना के वाहन को गैरेज में लगा रहे थे जहां मौजूद हवलदार पदमसिंह साइड दे रहे थे और चालक द्वारा ब्रेक नही लग पाए जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हो गई सोमवार को उनका शव पैतृक गांव पहुचेगा जहाँ पर सैन्य सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया जाएगा |