गाजियाबाद/साहिबाबाद। नगर निगम और जिला प्रशासन ने अर्थला झील की जमीन को खाली करने की तैयारी कर ली गई है। 27 जून को यहां अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की ओर से कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई है। वहीं, कॉलोनी के लोग इस कार्रवाई के विरोध की तैयारी कर रहे हैं।
एनजीटी ने अर्थला झील की जमीन को खाली करने के आदेश दिए हैं। झील के खसरा नंबरों पर करीब 550 मकान बने हुए हैं। अब 10 जुलाई को एनजीटी में सुनवाई के दौरान डीएम को खुद पेश होकर आदेशों की अनुपालन रिपोर्ट देनी है। ऐसे में अधिकारी चाहते हैं कि 10 जुलाई से पहले अर्थला झील की जमीन को खाली करा दिया जाए।
इसके लिए नगर निगम की ओर से पांच दिनों तक मुनादी कराकर 23 जून तक मकान खाली करने के लिए कहा गया था। अब विभाग ने 27 जून को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी की है।
विभाग की तरफ से पुलिस को पत्र लिखकर फोर्स की भी मांग की गई है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि विभाग की तरफ से 27 को कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार को एक बार फिर मुनादी कराकर लोगों से मकान खाली करने के लिए कहा जाएगा।
हाईकोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई
अर्थला झील की जमीन पर बने मकानों में रहने वाले लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई सोमवार को होनी थी, जो कि नहीं हो पायी, सुनवाई अब बुधवार को होगी। वार्ड पार्षद अब मामले को लेकर डीएम से मुलाकात करेंगे।