फलौदी के आर.बोहरा ने बताया कि जोधपुर जिले के उपखण्ड बाप के विकमपुर के किसानों के खेतों को खुर्दबुर्द कर सडक निर्माण कर रहे ठेकेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही की माँग करते हुए करीब एक दर्जन किसानों ने भवानीसिंह चारण.तहसीलदार बाप को ज्ञापन देकर किसानों के खेतो से खुदाई कर सडक निर्माण मे उपयोग ली गई मिट्टी का भुगतान करवाने की माँग की है।
किसानों द्बारा तहसीलदार चारण को दिये ज्ञापन मे लिखा है की बाप से विकमपुर की ओर बन रहीभारत माला परियोजना के तहत हाईवे के निर्माण मे उपखण्ड बाप के किसानों के खेतो से बिना स्वीकृति के खेतो से मिट्टी उठाकर खेतो का नाश किया गया है जिसका बाप क्षैत्र के किसान मे भारी रोष हैं. व विरोध कर रहे हैं।