Key line times
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद संवाददाता मुख्तार अली की रिपोर्ट
www.keylinetimes.com
ए डी जी का औचक निरीक्षण देख स्टेट बैंक स्टाफ हुआ स्तब्ध
घंटाघर के आसपास की ट्राफिक व्यवस्था लिया जायजा
कानपुर
जागा प्रशासन मचा हाहाकार शहर के बदले बदले दिखे हालात
कहते है जब प्रशासन का डंडा चलता है तो बड़े बड़ों के छक्के छूट जाते है इन दिनों कानपुर में यही देखने कों मिल रहा है आज ए डी जी प्रेम प्रकाश ने घंटाघर की ट्रेफिक व्यवस्था का जायजा लिया साथ में पूरा महकमा साथ चल रहा था इन दिनों पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी खूब पसीना बहा रहें है वाहन चेकिंग से लेकर अतिक्रमण तक बड़ी कार्यवाही की जा रही है नतीजा घंटाघर का क्षेत्रफल बढ़ गया है और लोगों कों जाम से लगभग निजात मिल गई है अब देखने वाली बात है कि ये कार्यवाही कितनी कारगर साबित होती है सुरक्षा व्यवस्था की जांच करनें के लियें ए डी जी प्रेम प्रकाश घंटाघर स्थित स्टेट बैंक में अचानक लाव लश्कर के साथ पहुंच गये पुलिस का जत्था देख बैंक में हड़कम्प मच गया बाद में ए डी जी के कहने पर बैंक मैनेजर ने 100 न.पर बैंक में लूट होने की सूचना दी सूचना के लगभग 15मिनट बाद 100नम्बर आई जिससे 100 नम्बर की पोल ए डी जी के सामने खुल गई दरसल ये मॉकड्रिल था जिसे ए डी जी के आदेश में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लियें किया गया था तत्पश्चात ए डी जी ने बैंक का सायरन चेक किया जो काम नही कर रहा था ए डी जी ने तत्काल बैंक मैनेजर कों सायरन ठीक कराने के निर्देश दिये।
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ
Key line times