लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
स्लग :— 14 दुकाने सीज, 3 अवैध कॉलोनियों पर भी चला बुलडोजरफीड :—एंकर :— सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशो के बाद अब जिला स्तर पर आंखे बंद करे बैठा प्रशासन भी जाग गया है । जिलों में अलग अलग जगहों पर प्रशासन और विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनियों पर करवाई होना शुरू हो गयी है । इसी अभियान के तहत आज डीएम बागपत के निर्देश पर एसडीएम खेकड़ा व विकास प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से करवाई की है । बडौत तहसील क्षेत्र के अमीनगर सराय मार्ग पर अवैध रूप से बनी 14 दुकानों को सीज कर दिया गया है । वही बडौत में तीन अलग अलग अवैध कॉलोनियों का भी ध्वस्तीकरण किया गया । इस दौरान मौके पर पहुँचे प्रसाशनिक अमले को लोगो के विरोध का सामना भी करना पड़ा ।आपको बता दे कि डीएम बागपत पवन कुमार के निर्देश पर बागपत जिले में सभी तहसील क्षेत्रो में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया जा रहा है । प्रशाशन द्वारा कई बार बिल्डरों को नोटिस दिया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी नगर क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से कॉलोनी व दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था । जिस पर डीएम बागपत ने संज्ञान लेते हुए विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को करवाई करने के निर्देश दिए । इसी अभियान के तहत एसडीएम खेकड़ा ने बडौत स्थित तीन अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक लगाते हुए उनपर ध्वस्तीकरण की करवाई की है क्योकि इन कॉलोनियों की वजह से विधुत लाइन, पानी की निकासी की समस्याएं बनी हुई है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । वही बिल्डरों द्वारा बनाई गयी अवैध दुकानो को भी सीज कर दिया गया है । प्रशासन का अवैध निर्माण को लेकर अभियान लगातार जारी है । ध्वस्तीकरण की करवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्हें स्थानीय लोगो के विरोध का सामना भी करना पड़ा है । इस दौरान लोगो ने बताया कि उन्होंने जब जमीन खरीदी थी तो बिल्डरों द्वारा इस बारे में कोई जानकारी नहीदी गयी । उन्होंने जमीन के उचित दाम देकर उसे खरीदा हुआ है । जबकि एसडीएम खेकड़ा ने बताया कि इस बारे में बिल्डरो को पहले ही नोटिस दे दिया गया था लेकिन उनके द्वारा अवैध निर्माण नही रोका गया जिसको लेकर अवैध रूप से बनी 3 कॉलोनी व 14 दुकानों को सीज किया गया है । वही बिल्डरो पर भी 50 हज़ार रुपये का आर्थिक दण्ड व विधिक रूप से आगे की करवाई की जा रही है।बाइट :— पुलकित गर्ग (एसडीएम खेकड़ा )बाइट :— रोहित हसन मुल्तानी (स्थानीय निवासी )बागपतलवी जैन9012547168आर.के.जैन,एडिटर इन चीफKey line times