बागपत के बिनौली क्षेत्र मे गौकशी करने वाले गिरफ्तार

लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line times.com

www.keylinetimes.com

स्लग :— बागपत में गौकशी के 9 आरोपी गिरफ्तारफीड :—एंकर :— पिछले काफी समय से बागपत जिले में मिल रही गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस ने अपनी कमर कस ली है जिसके चलते बिनोली थाना पुलिस के हाथ उस वक्त एक बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने जंगलो में मुठभेड़ के बाद 9 गौवंश तश्करों को गिरफ्तार कर गौकशी की घटनाओं का खुलासा किया है फिलहाल पुलिस गौकशी करने वाले गैंग के अन्य तश्करों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैदरअसल बागपत जिले के बिनोली थाना इलाके में वन्य क्षेत्र में थाना पुलिस को पिछले काफी समय से गोकशी होने की सूचनाएं मिल रही थी ओर गौवंशो के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों के लोग गौकशी पर रोक लगाने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ हंगामा कर रहे थे जिसके चलते गोकशी पर लगाम लगाने के लिए तफ्तीश में जुटी पुलिस के हाथ उस वक्त एक बड़ी सफलता लगी है जब पुलिस जंगलो में गौकशी करने वाले गैंग के 9 तश्करों अब्दुल्ला , सत्तार , इरशाद , शहजाद , सादिक , गुलजार , खुर्शीद , अशरफ ओर शहनवाज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जो पशुओं को पकड़कर जंगलो में गौकशी कर मेरठ में बेच दिया करते थे फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी तश्करों को जेल भेज दिया है और पुलिस गौकशी करने वाले गैंग के फरार आधादर्जन लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है ।बाईट :— रणविजय सिंह ( अपर पुलिस अधीक्षक , बागपत )बागपतलवी जैन9012547168आर.के.जैन,मुख्य संपादकKey line times

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.