घंटियाली।इन दिनों गांवो में भी चोर सक्रिय होने लगे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि भोजासर गावँ मे सजनाणियो के कुँए के पास स्थित श्री गोगाजी महाराज के पुराने मंदिर को छः महिने पहले ही युवा मंडल भोजासर ने मंदिर का भव्य निर्माण करवाया था
सुरज भोमाणी ने बताया की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इस मंदिर का दरवाजा तोङ कर ले जाने कि कोशिश की ग्ई। लेकिन किसी कारणवश वो गेट चोर अपने साथ ले जाने में असफल रहे । मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है क्योंकि चोरों पर समय रहते यदि कार्यवाही नही हुई तो चोरों के हौंसले बुलंद होंगे। इसलिए जल्द से जल्द अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग की है ।