शेरगढ क्षेत्र में स्थित राव शिरोमणि राव देवराज राजकीय महाविद्यालय शेरगढ़ में छात्रों ने महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा है| छात्र रावलसिंह ने बताया कि महाविद्यालय में प्राचार्य और शिक्षकों के कुल 21 पद है जिसमे मात्र 3 पर पर शिक्षक लगे हुए है । ज्ञापन में छात्रों ने पेयजल और साफ सफाई की मांग रखी ।
इस मौके पर छात्र नेता रावल सिंह,दिलावर सिंह,श्याम सुंदर, कुम्भ सिंह, अनिशा,भावना सहित कई छात्र मौजूद थे।