ग़ाज़ियाबाद महानगर के एम एम एच कॉलेज के सेकड़ो छात्रों ने आये दिन चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय द्वारा मेरिट को बार बार रद्द किए जाने से नाराज़ होकर विश्विद्यालय के कुलपति का पुतला जलाया, छात्र नेता विपिन नागर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है जिसकी प्रथम मेरिट को विश्विद्यालय द्वारा तीन बार रद्द कर दिया है जबकि पहली मेरिट में सेकड़ो छात्रों के दाखिले हो चुके थे इसके बाद भी विश्विद्यालय द्वारा दाखिला होने के बाद भी मेरिट को रद्द कर दिया इसी तरह से पिछले पांच छह दिन से विश्विद्यालय द्वारा छात्रों को परेशान किया जा रहा है। जबकि एक बार जिनका दाखिला हो गया उनका दाखिला रद्द नही होना चाहिए लेकिन विश्विद्यालय के लचर रवैय्ये के चलते प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह गड़बड़ा गयी है और हर रोज हज़ारो छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस तरह की आधी अधूरी तैयारियों के साथ विश्विद्यालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया
शुरू कर देना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।इस तरह से छात्रों के दाखिले रद्द किए जा रहे है छात्रों के सामने संकट आ खड़ा हुआ है।इतनी बड़ी अव्यवस्थाओं के बावजूद भी जा तो कॉलेज ओर ना ही विश्विद्यालय के द्वारा छात्रों की मदद की जा रही ना ही कोई छात्र हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया ताकि छात्र अपने दाखिले की सही स्थिति के बारे में जान सके।इसी तरह से विश्विद्यालय का लचर रवैय्या जारी रहा और आये दिन मेरिट को रद्द किया जाता रहा तो बहुत सारे छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जाएंगे और उनका साल भी खराब हो जायेगा।चेतावनी दी कि अगर कुलपति का यही यही लचर रवैय्या जारी रहा तो छात्र छात्राएं भूख हड़ताल करने को मजबुर हो जाएंगे। इस मोके पे अमन नागर, साहिल नागर,निशांत भाटी,अतुल भाटी, अनुज नागर,मनोज नागर, जतिन नागर,विकास भाटी, फिरोज खान,चेतन प्रताप,मोनू आदि छात्र उपस्थित रहे।