लवी जैन,जिला संवाददाता बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.. keyline times
स्लग :— संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौतफीड :—एंकर :— बागपत जिले में महिला की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत होने का मामला सामने आया है मामला दोघट थाना इलाके का है जहां एक महिला की जहर पीने से मौत हो गई जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने महिला का उत्पीड़न कर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है ।दरअसल मामला बागपत के दौघट थाना इलाके का है जहाँ शामली जनपद के तलवा माजरा गांव की रहने वाली लड़की सुमन की शादी गांगनोली गांव में रहने वाले जसवीर के साथ हुई थी जिसकी कल शाम जहर पीने की वजह से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मृतका के परिजनों ने पति जसवीर , सास ओर ननद मुनेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया है । फिलहाल पुलिस मुकद्दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है ।बाईट :— रणविजय सिंह ( अपर पुलिस अधीक्षक ,बागपत )बागपतलवी जैन9012547168आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ