जोधपुर फलोदी मे कबूतरों के चौक मे खुले मे विचरण कर रहे गौवंश के आँतक ने पैदल राहगीरों को लिया चपेट मे 15 साल की छात्रा को किया गम्भीर घायल चिन्ताजनक हालत मे पहुचाया अस्पताल जहाँ उपचार चल रहा है रामावतार बोहरा ने बताया कि आये दिन हो रही है ऐसी घटनाएं स्थानीय पालिका प्रशासन नहीं दे रहे हैं ध्यान जिससे बच्चो ओर बुजुर्गों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।