आर.के.जैन,एडिटर इन चीफKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.. keyline times
7011663763,9582055254
सादर आमंत्रणमाननीय अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा श्री रामनिवास जी गोयल जी द्वारा आज शाम 29-6-2019 ,शनिवार 4:30, बजे महाप्रज्ञ जी के जीवन चित्र एवं साहित्य प्रदर्शनी का उद्धाटन समणी नियोजिका मल्लिप्रज्ञा जी के पावन सान्निध्य में विधानसभा परिसर में होगा इन विरल पलो के साक्षी बनने के लिए अवश्य पधारें आईए भगवान महावीर के अंहिसा और संयम के सिद्दान्तों से दुनिया में “नया मानव-नया विश्व” के कल्पनाकार इक्कीसवी सदी के महान दार्शनिक आचार्य श्री महाप्रज्ञ के जन्म शताब्दी समारोह को दिल्ली विधान सभा में मनाये-डॉ.कुवंर बैचेन,डॉ कीर्ति काले ,डॉ प्रभा किरण,चिराग जैन एवं विनय विश्वास की कविताएं सुने-सुनायें। 30 जुन सांय 6 बजे- श्रद्धा व समर्पण का एक नया इतिहास रचे।स्वयं आएं अपने परिवार जनों मित्र जनों को साथ में लाएं।