गाजियाबाद। सिहानीगेट थाना क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन की ओरा चमेरा सोसायटी निवासी प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकर ने 10 लाख रुपये की चोरी कर ली। आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी का पिता भी डीलर के यहां गार्ड की नौकरी करता है। पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
राहुल त्यागी राजनगर एक्सटेंशन की ओरा चमेरा सोसायटी में रहते हैं। उनका प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। थाने में तहरीर देकर बताया कि मुरादनगर निवासी एक युवक उनके यहां काम करता है। बृहस्पतिवार को उनके घर किसी जमीन का 10 लाख रुपये आया हुआ था। रुपया उनके घर रखा हुआ था। बताया कि वह घर से जिम करने के लिए निकल आए। इसी दौरान आरोपी युवक शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे उनके यहां से 10 लाख रुपये का बैग लेकर फरार हो गया।
घर के बाहर खड़ी बाइक भी ले गया। जिम से लौटने के बाद आया तो बैग गायब था। उन्होंने आरोपी युवक को फोन मिलाया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। करीब 12:30 बजे के बाद उसने फोन बंद कर दिया। तभी से उसका फोन बंद जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक का पिता उनके यहां गार्ड की नौकरी करता है। पिता से भी आरोपी के बारे में जानकारी की, लेकिन वह भी उक्त युवक के बारे में कुछ नहीं बता पाया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिहानीगेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी।
दो साल से कर रहा था काम
राहुल त्यागी ने बताया कि आरोपी युवक उनके यहां दो साल से काम कर रहा था। उसको छोटे भाई की तरह रखा। वह घर की सभी काम करता था। उस पर कभी शक नहीं हुआ।