छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु सांखला ने बताया कि राणा उगमसिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर मे बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 463 आवेदन प्राप्त हुए जब कि महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की 200सीटे सीमित है यदि सीटें नहीं बढ़ी तो 163 छात्र-छात्राएं बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए वंचित रह जाएंगे। इस दौरान एबीवीपी के छात्र नेता किशन सांखला,टीकम सांखला,निर्मल कुमावत, अंकित जैन ,भूपेंद्र चौधरी तारा राम प्रजापत , ईशा राम प्रजापत आदि कई छात्र मौजूद थे