लवी जैन,जिला संवाददाता,बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline timesस्लग :— दगाबाज ब्रोदरफीड :—एंकर :— बागपत जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नही ले रही है और आएदिन एक के बाद हो रही हत्या की वारदातों से बागपत जिला दहल उठा है जिसके चलते बागपत पुलिस अपराधियो के सामने नतमस्तक है । ताजा मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहां पिछले एक सप्ताह में दर्जनों बड़ी आपराधिक वारदाते हो चुकी है । क्षेत्र में देर रात दो परिवारों में पिछले काफी समय से चली आ रंजिश के चलते दोनो परिवारों के चचेरे भाइयो में जमकर संघर्ष और फायरिंग हुई है जिसमे एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ओर घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर तफ्तीश में जुटी है ।दरअसल मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहा हिलवाड़ी गांव में रहने वाले बिजेंद्र सिंह ओर गुड्डू के परिवारों के बीच पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही है और देर रात जब बिजेंद्र अपने दो बेटों काला , कर्मवीर ओर उनके दो अन्य साथियोके साथ खेतों में नलकूप से पानी चलाने के लिए गए थे तो बिजेंद्र के ताऊ के बेटे गुड्डू , पिंटू ओर छोटा भी अपने दो अन्य साथियों के साथ खेतो में नलकूप से पानी चलाने के लिए पहुंचे थे तभी वहां पर जैसे ही बिजेंद्र ने नलकूप का तार जोड़ने लगे तो ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड होने की बात कहकर तार जोड़ने से मना कर दिया जिसके बाद दोनो पक्षो में संघर्ष हो गया और दोनो तरफ से फायरिंग भी शुरू हो गई ओर उस दौरान बिजेंद्र पक्ष के कर्मवीर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष से भी छोटा नाम का सख्स गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया ,जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और म्रतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है फिलहाल घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है ।बाईट :— रणविजय सिंह ( एएसपी , बागपत )आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ