सम्मेलन में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा
Amar yadav/ Key line times news
जोधपुर।बम्बोर में कल शाम को वैदिक किड्स एकेडमी में “एक शाम माँ सरस्वती के नाम “से होगा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन, साथ ही ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की 21सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओ का नागरिक अभिनन्दन समारोह भी होगा आयोजित,रक्तदान शिविर में युवा करेंगे अपने रक्त का अमूल्य दान।
वैदिक किड्स एकेडमी बम्बोर में संस्था के प्रथम स्थापना दिवस, वार्षिकोत्सव व नव प्रवेश उत्सव के अवसर पर रविवार 30 जून की शाम 7:30बजे से “एक शाम माँ सरस्वती के नाम” विशाल कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है,जिसमे देश व प्रदेश के नामचीन कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे,इसके साथ ही इस अवसर पर वैदिक किड्स एकेडमी के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान,स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व नागरिक अभिनन्दन समारोह का भी आयोजन रखा गया है,नागरिक अभिनन्दन समारोह में बम्बोर व आसपास के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मानव सेवार्थ जनकल्याणकारी कार्य,राष्ट्र सेवा के कार्य, शहीदो का सम्मान,शिक्षा को बढ़ावा देना,खेलों को बढ़ावा, पर्यावरण संरक्षण, जीव जंतु कल्याण,रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति जागरूकता, उत्कृष्ट पत्रकारिता,महिला सशक्तिकरण, सामाजिक कुरीतियों पर रोकथाम,धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों द्वारा जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन करने वाली 21सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय वैदिक किड्स एकेडमी द्वारा लिया गया हैं,कार्यक्रम को लेकर आसपास के युवाओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है।