बालेसर। कारगिल युद्ध में 20 साल पहले वीरगति को प्राप्त हुवे शहीद भंवरसिंह के शहादत दिवस पर दीप प्रज्वलन एंव पुष्प अर्पित कर शहीद को याद किया, समाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जैन ने बताया की सोसल मीडिया पर आह्वन के बाद बड़ी संख्या में युवा शहीद भँवर सिंह के चौराहे पे पहुंच कर रंगोली बनाकर एंव देशभक्ति के गांनो से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। फौजी महिपाल सिंह एंव शिक्षक गुलाब सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। व शहीद को श्रधांजलि दी,
इस मौके पर गणेश सेन छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु सांखला, मांगू खान, हबीब खान, दीपाराम, युधिष्ठर सिंह, लुम्बाराम, गोपाल गहलोत, कैलाश शर्मा, अजय सिंह, महेंद्र सिंह, सकिर खान सोहन यादव, पारस सांखला तुलसाराम, आदि कई युवा मौजूद थे।